आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > मुसलिमों को दूसरी शादी तथा डेटिंग में मदद लिए ब्रिटेन में बनाई गईं वेबसाइट्स

मुसलिमों को दूसरी शादी तथा डेटिंग में मदद लिए ब्रिटेन में बनाई गईं वेबसाइट्स

लंदन: मुसलिमों को दूसरी शादी करने में मदद तथा डेटिंग के लिए दो अलग-अलग वेबसाइट्स बनाई गई हैं। SecondWife.com और Polygamy.com नाम की वेबसाइट को बनाने वाले आज़ाद चायवाला (33 वर्ष) का कहना है कि यह दोनों ही वेबसाइट इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार बनाई गई हैं। उनका दावा है कि ये वेबसाइट्स इस्लामिक परंपराओं तथा फैशन वैल्यूज़ को बढ़ावा भी देती हैं।

गौरतलब है कि ब्रिटेन में बिगैमी गैरकानूनी है और ऐसा करने वाले को सात साल सज़ा का प्रावधान है। SecondWife.com पर ब्रिटेन में 35,000 से ज्यादा लोगों ने साइन अप किया है। सेकेंड वाइफ डॉट कॉम वेबसाइट उन मुसलिम पुरुषों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिन्होंने अपनी बीवी को तलाक दे दिया है। वहीं पॉलिगैमी डॉट कॉम वेबसाइट डेटिंग के लिए बनाई गई है।

आज़ाद चायवाला के मुताबिक उनकी इन दोनों वेबसाइट्स से इस्लाम का निरादर न हो, इसलिए उन्होंने कई नियम बनाए हैं, जिनका पालन इसके मेंबर्स को करना पड़ता है। यूजर्स केवल अपनी शालीन तस्वीरें ही लगा सकते हैं। वहीं महिलाएं अपनी ऐसी कोई तस्वीर नहीं पोस्ट कर सकती हैं, जिसमें उनका क्लीवेज दिखता हो।

Top