AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

मुस्लिम युवको को बीफ ले जाने का आरोप लगाकर गौरक्षको ने की पिटाई की, इलाके में लगा कर्फ्यू

राजोरी: ईद के मौके पर कुर्बानी का गोश्त लेकर लौट रहें मुस्लिम युवको को बीफ ले जाने का आरोप लगाकर पिटाई की जाने की खबर हैं. मुस्लिम युवकों को गौरक्षक दलों के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और आरोप लगाया कि वे गौमांस लेकर जा रहें थे. इसके बाद मुस्लिम युवकों के पिटाई की गई. जिससे इलाके में तनाव फ़ैल गया.

बर्मा से आए कुछ मुसलमान ने ऊंट की कुर्बानी की थी और वे कुर्बानी का गोश्त गरीबों में बांटने के लिय पलमा गांव से राजोरी की ओर आ रहे थे. इसी दौरान गौरक्षकों ने उन्हें पीटा. इसके बाद कथित गौरक्षकों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया और आसपास के घरों, दुकानों को आग के हवालें कर दिया. साथ ही मुस्लिमों के घरों पर हमलें भी शुरू कर दिए.