वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को फिलाडेल्फिया में आयोजित कन्वेंशन में कहा कि हिलेरी के हाथों में ही अमरीका सुरक्षित है लेकिन डोनाल्ड के पास देश के लिए कोई प्लान नहीं है ।
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि, ‘‘मैं विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि अमरीका के राष्ट्रपति के तौर पर सेवाएं देने के लिए हिलेरी क्लिंटन से अधिक योग्य कोई और स्त्री-पुरूष नहीं है ।’’ साथ ही राष्ट्रपति ओबामा ने यह भी कहा कि, ‘‘आप जानते हैं, आेवल कार्यालय की मांगों के लिए आपको कोई चीज वास्तव में तैयार नहीं करती । जब तक कि आप उस कुर्सी पर नहीं बैठते, आपको पता नहीं होता कि एक वैश्विक संकट का प्रबंधन करना या युवाओं को युद्ध में भेजना क्या है लेकिन हिलेरी इस कक्ष में रही हैं, वह इन फैसलों का हिस्सा रही हैंं ।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने हिलेरी की प्रशंशा में बोलते हुए कहा कि, ‘‘वह जानती हैं कि कामकाजी परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों, लघु उद्यमियों, सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के लिए हमारी सरकार जो निर्णय लेती है, उनमें दांव पर क्या होता है । संकट के बीच भी वह लोगों को सुनती हैं और स्वयं को शांत बनाए रखती हैं और सभी से सम्मानपूर्वक व्यवहार करती हैं । कितने भी लोग उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश क्यों न करें, वह कभी हार नहीं मानतीं ।’’