नई दिल्ली: हाल ही में मशहूर मैगजीन मैक्सिम ने जून और जुलाई के एडिशन के लिए प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर के साथ कुछ ऐसी छेड़छाड़ की जिसकी वजह से मैगजीन अब सवालों के घेरों में है। क्योकि प्रियंका के फोटो के साथ फोटोशॉप से गोरेपन को ज़्यादा दिखाया गया है जिससे लोगो ने प्रियंका का काफी मज़ाक उड़ाया।
प्रियंका ने मैक्सिम इंडिया के कवर के लिए शूट करवाया था जिसमें उनके आर्मपिट यानी बगलों को कुछ ज्यादा ही गोरा और सफेद दिखाया। ट्विटर पर प्रियंका की पुरानी तस्वीरों को निकाल कर उनके बगलों की रंगत को मिलाया जा रहा है और ये सबित किया गया है कि ये बॉडी शेमिंग का मसला है। इसमें जबरदस्ती गोरेपन का प्रचार किया जा रहा है ऐसा लोग आपत्ति कर रहे हैं और खुलकर इस कवर फोटो के लिए बोल रहे हैं। कवर फोटो को कुछ ज्यादा ही फोटोशॉप करने की वजह से वो नकली लग रही है जिस वजह से ट्विटर पर काफी मजाक उड़ रहा है।