नई दिल्ली: पूरा भारत देश आज आजादी की 70वीं सालगिरह मना रहा है। पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया और उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरा। वहीं जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने राज्य के हालात के लिए केंद्रीय नेतृत्व को आड़े हाथ लिया। जम्मू कश्मीर की सीएम ने आजादी की 70वीं सालगिरह पर झंडा फहराने के बाद अपने संबोधन में कहा कि जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए जवाहर लाल नेहरू से लेकर वर्तमान तक का केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार है।
बंदूकें चाहे आतंकी की हो या हमारी, बंदूकों से कोई मसला हल नहीं होगा। पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर हिंसा पर दुख जताते हुए कहा, ‘मैं आपसे वादा करती हूं कि जिन सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों ने निर्देशों का पालन नहीं किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महबूबा ने आगे कहा, ‘मुठभेड़ पहले भी होती थी। आगे भी होंगे। लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि इसमें मेरी सरकार की क्या गलती है?