AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

मोदी सरकार शरू कर रही ‘प्रोग्रेस पंचायत’ मुस्लिम और दूसरे अल्पसंख्यकों के लिए

नई दिल्ली: अल्पसंख्यकों को करीब लाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मोदी सरकार गुरुवार से एक पंचायत शुरू करने जा रहे हैं  जिसमें मुसलमान और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे।मोदी सरकार ने इस पंचायत का नाम ‘प्रोग्रेस पंचायत’ दिया है.


पहली पंचायत गुरुवार को  हरियाणा के मेवात डिस्ट्रिक्ट में होगी. इसके बाद दूसरी पंचायत छह अक्टूबर को राजस्थान के अलवर में होगी.        देशभर में इस तरह के पंचायतों का आयोजन किया जाएगा. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी इन पंचायतों में हिस्सा लेंगे.

 कांग्रेस पार्टी ने आलोचना करा मोदी के इस कदम को

कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल का कहना है कि प्रोग्रेस पंचायत का मतलब क्या है? इसका मतलब मोदी सरकार ने ये मान लिया कि मुसलमानों की प्रोग्रेस नहीं हुई और पिछले ढाई साल में जब बीजेपी के एक दर्जन नेता मुसलमानों को टारगेट बना रहे थे, उसके बाद आज मोदी जी को ख़याल आया है.

आपको बता दें कि तीन दिन पहले ही रविवार को मोदी ने मुसलमानों को वोट की मंडी बनाने वालों की फटकार लगाते हुए मुसलमानों को अपना बताया था. मोदी ने दीनदयाल उपाध्य के वक्तव्य को दोहराते हुए कहा था, “न मुसलमानों को पुरस्कृत करें, न तिरस्कृत करें. बल्कि उनका परिष्कार करें. मुसलमान कोई वोट की मंडी का माल नहीं और घृणा की वस्तु नहीं है. उसे अपना समझे.”

जानें- मोदी ने कब-कब मुसलमानों को लेकर दिए हैं बयान

25, सितंबर 2016: केरल के काझिकोड में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय के कथन को दोहराते हुए कहा था, “न मुसलमानों को पुरस्कृत करें, न तिरस्कृत करें. बल्कि उनका परिष्कार करें. मुसलमान कोई वोट की मंडी का माल नहीं और घृणा की वस्तु नहीं है. उसे अपना समझे.”

17, मार्च 2016: दिल्ली में विश्व सूफी सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी भी शरीक हुए. 17 मार्च को सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “सूफीवाद शांति, सह-अस्तित्व, करुणा, समानता और वैश्विक भाई चारे का आह्वान है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम अल्लाह के 99 नामों के बारे में सोचते हैं तो उनमें से कोई भी बल और हिंसा से नहीं जुड़ता. अल्लाह के पहले दो नाम कृपालु एवं रहमदिल हैं. अल्लाह रहमान और रहीम हैं. सूफीवाद विविधता और अनेकता का उत्सव है.

अगस्ता 2015: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस्लाम को लेकर बड़ा बयान दिया था. मोदी ने कहा था, ‘दुनिया के सामने इस्लाम के सही स्वरूप को सही रूप में पहुंचाना जरूरी है.

सितंबर 2014: प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला इंटरव्यू अमेरिकी टीवी न्यूज़ चैनल सीएनएन को दिया था. इस इंटरव्यू में मोदी ने कहा था कि भारत के मुसलमान देश के लिए जीते हैं और देश के लिए मरते हैं, वे अलकायदा के बहकावे में नहीं आएंगे.