मध्य प्रदेश: एक संगीत टीचर को उनकी ही गर्ल्स स्टूडेंट्स ने सड़क पर पटक-पटक कर पिटाई कर दी। उनके पैरेंट्स, टीचर को क्लास रूम से घसीटकर बाहर ले आए और फिर बीच सड़क पर लात-घूंसों से पिटाई की। मंदसौर के एक म्यूजिक टीचर निरंजन भटनागर (50) ने गर्ल्स स्टूडेंट्स से अश्लील बात की। इस पर छात्राएं और उनके परिजन भड़क गए। रविवार शाम को उन्होंने टीचर को क्लास रूम से निकाला और सड़क पर ले जाकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। कपड़े भी फाड़ दिए।
दरअसल कोचिंग जाने वाली लड़कियों ने अपने घर पर बताया कि उनके टीचर कहते हैं ‘प्रेम के बिना संगीत नहीं सीखा जा सकता, पहले मुझसे प्रेम करो। फिर संगीत सीख जाओगी। बच्चों की सूचना पर रविवार शाम को पैरेंट्स गोपनीय रूप से क्लास रूम के बाहर पहुंचे और छिपकर उसकी बातों को सुना। टीचर की बातें सुन पैरेंट्स का गुस्सा भड़क गया। मौके पर पुलिस पहुंची और बीच-बचाव कर टीचर को थाने ले गई। सिटी कोतवाली एसआई मधु राठौर ने बताया विवाद की सूचना मिली थी, हालांकि किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया। ऐसे में कार्रवाई नहीं की।