AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

यह क्या हुआ सीएम शिवराज सिंह को, 10 इंच पानी में चलने के लिए पुलिस वालो की गोद का सहारा लिया

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह मात्र 10 इंच पानी से इतना डर गए कि सुरक्षाकर्मियों को उन्हें गोद में उठाकर ले जाना पड़ा। यह दृश्य पन्ना जिले के अमानगंज का है जहां सीएम शिवराज सिंह बाढ़ प्रभावितों से मिलने गए थे। यहां पानी घुटनों तक भी नहीं आ रहा था। पानी का बहाव भी तेज नहीं था।

फिर भी शिवराज सिंह पानी में पैदल चलने को तैयार नहीं हुए। जी हां, ये वही शिवराज सिंह चौहान हैं जो ओला पीड़ित किसानों से मिलने के लिए गीले, रपटीले खेतों में कूद जाया करते थे। प्रोटोकॉल को तोड़कर किसानों के बीच पहुंच जाया करते थे। उज्जैन में महाकुंभ के दौरान जब भारी बारिश हुई तो उखड़ गए तंबुओं को खुद 20 फीट ऊपर चढ़कर जोड़ रहे थे। बारिश में रेनकोट पहनकर लोगों को चाय पिला रहे थे।

जी हां, ये वही शिवराज सिंह चौहान हैं जो नर्मदा किनारे बसे गांव जैत में जन्मे हैं। जहां का बच्चा बच्चा बाढ़ में तैरकर नर्मदा पार कर लेता है। जहां शिवराज सिंह चौहान घंटों तैराकी किया करते थे। जहां शिवराज सिंह ने गले गले तक डूबकर एक प्रण भी लिया था। समझ नहीं आता कि वही शिवराज सिंह चौहान अब पानी से इतना डरने क्यों लगे। तीसरी बार जीतने के बाद शिवराज सिंह में काफी कुछ बदल गया है। उनमें अब वो बात नहीं रही।