AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

यूएस में 5 छात्रों के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाली 49 वर्षीय टीचर को 1 साल की सजा

वॉशिंगटन: यूएस में 5 छात्रों के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाली 49 वर्षीय टीचर को 1 साल की सजा सुनाई गयी है। यूएस की एक अदालत ने ये सजा सुनाई है। उक्त महिला पर अपने पांच छात्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की बताई जा रही है।

घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जबमहिला ने एक और छात्र को शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन पीडि़त छात्र ने परिजनों को इसके बारे में सूचना दे दी। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि आरोपी टीचर ने उसके बेटे के सामने अपने सारे कपड़े उतार दिए थे। जिसके बाद उनका बेटा बहुत डर गया। पुलिस के अनुसार मिशेल पिछले 2 साल से अपने 5 छात्रों को अपनी हवस का शिकार बनाया था। अदालत में महिला ने बताया कि उसे शराब पीने की आदत है। इसलिए हो सकता है उसने ऐसा किया होगा। अब महिला को जेल में ही रहना होगा।