AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

यूपी के राज्यपाल ने राष्ट्रपति को मथुरा, कैराना और दादरी कांड पर भेजी गोपनीय रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मथुरा, कैराना और दादरी पर अपनी गोपनीय रिपोर्ट 9 जुलाई को भेज दी है। यूपी सरकार ने 29 जून, 2016 को राज्यपाल राम नाईक को मथुरा, कैराना और दादरी पर अपनी रिपोर्ट भेजी थी।

राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया था कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण को लेकर उनके सुझाव पर कार्यवाही की जा रही है। यह बात उन्होंने कानपुर में कही, जहां वो एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां राम नाईक ने मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया।

राज्यपाल राम नाईक ने कहा,” सीएम अखिलेश ने मुझे तीन तरह की रिपोर्ट्स भेजी थीं। ये जांच रिपोर्ट्स मथुरा, कैराना और दादरी पर हैं। मैंने उन रिपोर्ट्स का अध्ययन करके बाद अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज दी है। इन संवेदनशील मुद्दों पर यह रिपोर्ट्स काफी गोपनीय होती हैं। इस पर मैं खुलकर चर्चा नहीं करूंगा।”