आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > यूपी में कांग्रेस से टिकट लेने वालो के लिए राहुल ने किया यह कड़ा ऐलान

यूपी में कांग्रेस से टिकट लेने वालो के लिए राहुल ने किया यह कड़ा ऐलान

लखनऊ: दरअसल राहुल ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस को लिखित निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है, उनमें से हर एक को 10 हजार घरों में किसान कर्ज माफ, बिजली बिल माफ और न्यूनतम मूल्य का हिसाब करो वाला फॉर्म देना होगा. मिस्ड कॉल और वीडियो रिकॉर्डिंग भी सुबूत के तौर पर रखनी होगी.

फॉर्म भरने वाले की कांग्रेस को वोट देने की सहमति तो होगी ही, तो फॉर्म भरने वाले से किसान का कर्ज माफ, बिजली का बिल माफ और सही न्यूनतम समर्थन मूल्य का कांग्रेस का लिखित वादा होगा. ये काम राहुल की किसान यात्रा खत्म होने तक पूरा हो ही जाना चाहिए. टॉप 3 में नहीं आए तो समझिए टिकट कटामामले को गंभीरता से लेते हुए राहुल ने ये भी दो टूक कह दिया है कि हर विधानसभा से जो पहले तीन प्रत्याशी 10 हजार फॉर्म भर देंगे, वही टिकट के दावेदार हो जाएंगे. टिकट उन्हीं में से किसी एक को बाद में दिया जाएगा और बाकी ये तय जान लें कि उनको टिकट नहीं मिलेगा. सितंबर में राहुल की किसान यात्रा को ही इसकी डेडलाइन रखा गया है.

टॉप 3 व्यक्तिगत तौर पर अक्टूबर में मिलेंगे राहुल से सितंबर के आखिर में जांच पड़ताल पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद हौसला अफजाई के लिए खुद राहुल गांधी हर विधानसभा के टॉप 3 में जगह बनाने वाले प्रत्याशियों से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे. राहुल इस मुलाकात में उनको बताएंगे कि आप में से ही किसी एक को कांग्रेस का टिकट मिलेगा. साथ ही आगे का कार्यक्रम भी दिया जाएगा और राउंड में भी टॉप 3 में टिकट के लिए मुकाबला होगा. 3 करोड़ घरों तक कांग्रेस का कर्ज माफी फॉर्म पहुंचाना मकसद खाट चौपाल की मेहनत जाया ना हो इसलिए राहुल और टीम पीके के इस प्लान का टारगेट है कि वो खाट चौपाल और कर्ज माफी के फॉर्म के जरिए करीब तीन करोड़ घरों तक पहुंच सकें. दरअसल, शुरुआत में करीब 9 हजार लोगों के टिकट ले लिए आवेदन किया था, उन सभी से बूथ के लिहाज से लिस्ट मांगी गयी थी, जिसमें 5 हजार की खुद ही छंटनी हो गई. पार्टी मानती है कि, इन 4 हजार में होड़ मचेगी और कम से कम वो 4 नहीं तो 2.5 से 3 करोड़ घरों में अपना कर्ज माफ फॉर्म पहुंचा सकेगी.

Top