AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

यूपी में कानून व्यवस्था का यह क्या हाल, हो चुके हैं इस साल अभी तक 1012 रेप

लखनऊ: यूपी में कानून व्यवस्था का क्या हाल है इस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, पिछले पांच महीने में यूपी में 1,012 और महिला उत्पीड़न की 4,520 घटनाएं दर्ज की गईं है। यह हम नहीं यह बात सामने आई है यूपी विधानसभा के द्वारा विधानसभा में बीजेपी सदस्य सतीश महाना के एक सवाल पर सरकार ने लिखित जवाब देते हुए बताया कि मार्च 2016 से इस महीने के 18 अगस्त तक प्रदेश में रेप के 1,012, महिला उत्पीड़न के 4,520, लूट के 1,386 मामले और 86 मामले डकैती के दर्ज किए गए।

सरकार ने कहा कि ऐसे मामलों पर प्रभावी नजर रखने के लिए हर जिले में अडिशनल एसपी (क्राइम) के तहत क्राइम ब्रांच गठित की गई है। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी के अधीन महिला सम्मान प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। वेब-बेस्ड मैपिंग हॉटस्पॉट के माध्यम से क्राइम की पहचान कर प्रभावी गश्त सुनिश्चित की जाती है।