AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

यूपी में होगी आईपीएल के तर्ज़ पर क्रिकेट लीग

नोएडा: उत्तर प्रदेश में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग स्पोर्ट (यूपीपीएलएस) टी-20 क्रिकेट लीग की शुरुआत की जा रही है। इसकी घोषणा लीग के आयोजकों ने सोमवार को की। इस मौके पर लीग का लोगो और वेबसाइट भी लांच की गई। लांच के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यूपीपीएलएस की चेयरमैन पूनम एस शेरा, फिल्म अभिनेता सन्नी सचदेवा सहित यूपी रणजी टीम के कुछ क्रिकेट खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यूपीपीएलएस की चेयरमैन पूनम ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्राइम लीग स्पोर्ट पूरी यूपी में पहली ऐसी टी-20 क्रिकेट लीग है, जिसमें नौजवानों को क्रिकेट के प्रति अपने जुनून व प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा और आगे चलकर इस किकेट लीग के द्वारा यूपी की तरफ से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलने का मौका मिलेगा।