AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

रमज़ान में उमरा कर के मिलता है दिली सुकून: इरफ़ान

नई दिल्ली: रमज़ान में उमरा करने पहुचे क्रिकेटर इरफ़ान पठान, कहा-रमज़ान में उमरा कर के बहुत अच्छा महसुस होता हैं और दिली सुकून मिलता है। यह है रमज़ान का मुबारक महीना जो एक बार फिर आया है ताकि आपके ईमान को ताज़ा करे, लेकिन भागदौड़ की इस ज़ींदगी और मश्गुलियतों तथा कामों के होजूम में अल्लाह का प्रदान किया हुआ यह अवसर इंसान के हाथों से निकल जाता है इस लिए हम आपकी सेवा में यह योजना प्रस्तुत कर रहे हैं।

शायद अल्लाह तआला की तौफ़ीक़ के बाद इस मुबारक महीने से भलीभाँति लाभ उठाने में सहायक सिद्ध होगा। हम आपको याद दिलाते चलें कि अपनी नीयतों में एख़लास पैदा करें तथा अपने समय को नियमित करें और उसकी पूरे तौर पर पाबंदी करें।इस महीने में उमरा करना बहुत सबाब का काम हैं. तभी इरफ़ान पठान भी उमरा करने गये हुए हैं आज उन्होंने अपने फेसबुक पेज से उमरा की एक सेल्फी शेयर की और अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की।