AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

रवि शास्त्री ने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन भरा

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने सोमवार को टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए आवेदन भर दिया है. शास्त्री ने कहा कि उन्होंने इस पद के लिए अपना आवेदन भर दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम के साथ बतौर निदेशक 18 महीने तक काम किया. उनका अनुबंध आईसीसी वर्ल्ड टी20 के समाप्त होने के साथ ही खत्म हो गया था.

शास्त्री ने कहा, ‘हां, मैंने मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन भर दिया है. मैंने वो सारे जरूरी दस्तावेज ईमेल कर दिए हैं, जिन्हें विज्ञापन में मांगा गया था.’ यह पूछने पर कि उन्होंने किसी तरह का प्रस्तुतिकरण या रोडमैप तैयार किया है तो 80 टेस्ट मैच खेलने वाले इस अनुभवी क्रिकेटर ने कहा, ‘बीसीसीआई ने जो मांगा था, मैंने उन्हें दे दिया है. अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मुझे भरोसा है या नहीं, तो मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मेरा काम पद के लिये आवेदन भरना था और मैंने ऐसा कर दिया है. मैं किसी और चीज पर टिप्पणी नहीं कर सकता.’

हालांकि शास्त्री की टीम के सहयोगी स्टाफ संजय बांगड़, आर श्रीधर और भरत अरूण ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, पर बीसीसीआई सूत्रों का मानना है कि वे उन्हें बोर्ड की जरूरतों के हिसाब से उनकी पहले की भूमिका में जारी रखना चाहेंगे.