AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

राजनाथ से मिलीं महबूबा मुफ्ती, कश्मीरी पंडितों के लिए आवास पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में विश्वास बहाली उपायों को फिर से जीवित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. सीएम महबूबा ने गृह मंत्री से हुई इस मुलाकात में राज्य के विकास और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. महबूबा ने शांति और समन्वय प्रक्रिया वापस पटरी पर लाने के लिए राज्य में विश्वास बहाली उपायों को फिर से जीवित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

सूत्रों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती ने राजनाथ के साथ कश्मीरी पंडितों की वापसी सहित राज्य के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और उन्हें राज्य की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से घाटी तथा सीमावर्ती क्षेत्रों के बारे में गृह मंत्री को जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताया जहां विस्थापितों की बस्तियां बनायी जा सकती हैं। महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार कश्मीरी पंडितों की वापसी को लेकर वचनबद्ध है लेकिन इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा। पहले उन्हें ट्रांजिट कैंपों में रखा जायेगा