वाराणसी: वाराणसी में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का रोड शो हाना है। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दिग्गज नेता भी पहुंच गए हैं। रोड शो से एक दिन पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।
राज बब्बर ने कहा कि पीएम मोदी चुनाव जीतने के बाद अपनी गंगा मां को भूल गए। राज बब्बर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले मोदी कहते थे कि उन्हें गंगा मां ने बुलाया है। लेकिन जीतने के बाद मोदी गंगा मां को भूल गए हैं। बब्बर बोले कि अब तक किसी के घर 15 लाख रुपये नहीं पहुंचे हैं।
सिर्फ कांग्रेस ही भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। पार्टी ने वाराणसी के आस-पास के लोगों को मंत्री बनाना शुरू कर दिया है। बब्बर ने यूपी की सपा और केन्द्र सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यूपी में जाति, धर्म और मजहब की राजनीति हुई है। अब तक सिर्फ बांटने का काम किया गया है और बांटने वालों का ही विकास हुआ है।