AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

राजस्थान: स्कूल बस गिरी नदीं में, गांव वालो के हौसले से बची 50 बच्चो की जान

जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार सुबह स्कूल के 50 बच्चों को ले जा रही एक बस उफनती नदी में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने बस के शीशे तोड़कर सभी बच्चों को बचा लिया। बताया जाता है कि पुल पर पानी होने के बावजूद बस का ड्राइवर उसे दूसरी तरफ से ले जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के भीलवाड़ा के बिजौलिया इलाके की पालका नदी में बही बस एक प्राइवेट स्कूल की थी। इस गांव में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। बताया जाता है कि दुर्घटना के वक्त गांव के कई लोग नदी पर मौजूद थे। पुल पर पानी होने की वजह से कई लोगों ने ड्राइवर को पुल पार करने से रोकने की कोशिश की थी। लेकिन उसने सलाह नहीं मानी। पुल के बीच में पहुंचकर बस का बैलेंस बिगड़ा और वह नदी में गिर गई। गांव वाले अलर्ट थे। बस पुल से नीचे गिरते ही करीब आधा दर्जन लोगों ने पुल से छलांग लगा दी। बस के कांच तोड़ दिए और सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। गनीमत यह थी की पुल से गिरने के बाद बस का अगला हिस्सा कुछ ऊपर था, जहां से बच्चों को बाहर निकालने में आसानी हुई।