नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने खुलासा किया है कि उनको एक शख्स लगातार अश्लील मेसेज भेज रहा है. शर्मिष्ठा ने खुद उस शख्स का न सिर्फ नाम बल्कि प्रोफाइल फोटो के साथ उस मैसेज के स्क्रीन शॉट को फेसबुक पर शेयर किया है. यह टेक्स्ट संदेश काफी अश्लील हैं और उसको हम दिखा भी नहीं सकते.
शर्मिष्ठा ने फेसबुक पर लिखा की ऐसे लोगों को जवाब देना जरूरी है सिर्फ ब्लॉक करने से नहीं चलेगा काम. उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा है कि पार्था मंडल नाम का यह शख्स मुझे अश्लील संदेश भेज रहा है. पहली प्रतिक्रिया में मुझे लगा कि इसे नजरअंदाज कर ब्लॉक कर दिया जाए लेकिन फिर मैंने सोचा कि मेरी चुप्पी उसके साहस को और बढ़ाएगी और दूसरों के साथ भी वह ऐसा करेगा. इसलिए ब्लॉक करना या शिकायत करना ही पर्याप्त नहीं होगा.