AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

राष्ट्रपति ने NEET अध्यादेश को दी मंजूरी, राज्य बोर्ड के छात्रों को मिली राहत

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के दायरे से इस साल राज्य बोर्डों को बाहर रखने के लिए लाए गए अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. राष्ट्रपति ने अध्यादेश पर कानूनी सलाह मांगी थी।

बीते शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट ने NEET अध्यादेश को मंजूरी दी थी. जिसका मकसद सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आंशिक तौर पर टालना है। इसमें कहा गया है कि सभी सरकारी कॉलेज, डीम्ड यूनिवर्सिटी और निजी मेडिकल कॉलेज NEET के दायरे में आएंगे। छूट केवल राज्य सरकार की सीटों के लिए है, सरकारी सूत्रों ने कहा था कि निजी मेडिकल कॉलेजों में चिन्हित राज्य की सीटों को भी छूट है। बता दें कि एक बार अध्यादेश जारी होने पर राज्य सरकारी बोर्डों के छात्रों को 24 जुलाई को NEET में नहीं बैठना होगा. हालांकि, उन्हें अगले शैक्षिक सत्र से इस प्रवेश परीक्षा का हिस्सा बनना पड़ेगा।