आयोध्या: हिंदूवादी सन्गठन अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि हाशिम अंसारी को हिंदू संगठन बाबरी मस्जिद का केस लड़ने के लिए पैसे देते थे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि यह बात उन्हें खुद हाशिम अंसारी ने बताई थी। देवेंद्र पांडेय ने बताया कि 2010 में जब राम जन्मभूमि पर हाईकोर्ट का फैसला आया तो मैंने पैरोकार हाशिम अंसारी से बात कर बंटवारे में आई जमीन को राम मंदिर को देने की बात की थी।
उन्होंने कहा कि – ” हाशिम अंसारी इसके लिए मान भी गए थे। मगर कुछ दिनों बाद वह सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से सुप्रीम कोर्ट चले गए। तब मेरी उनसे फिर मुलाकात हुई। उस दौरान हाशिम ने मजाक उड़ाते हुए कहा था कि मेरी हैसियत केस लड़ने की नहीं है, लेकिन हिंदू संगठन ही हमें कोर्ट फीस देकर केस लड़ा रहे हैं। ” देवेंद्र ने कहा कि – ” हाशिम ने आगे कहा था इसके बाद भी आप हमसे हमारी जमीन चाहते हैं।
पहले हिंदू संगठनों को समझाइए। यह केस सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और हाशिम अंसारी नहीं बल्कि आपके लोग ही हमारे नाम पर लड़ रहे हैं। ” उन्होंने कहा कि – ” हाशिम अंसारी की मौत पर जिस तरह से महंत ज्ञानदास रो रहे थे वैसा वह कभी रामलला की दुर्गति देखकर नहीं रोए होंगे। बड़बोलेपन में एक बार अशोक सिंघल ने भी हाशिम अंसारी से अपने संबंधों को उजागर किया था। देवेंद्र ने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए रामलला को ता-उम्र वनवास की सजा सुनाई हुई है। “