सुल्तानपुर: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि की राहुल मंदिर जाएं या मस्जिद वो अच्छी बात है, लेकिन यूपी में 2017 चुनाव आने के पहले राहुल को मंदिर-मस्जिद याद आए ये महज राजनीती है.सुल्तानपुर पहुंची साध्वी ने कहा कि राहुल सिर्फ गढ़ी तक गए और रामलला नहीं गए. कोई भी अयोध्या जाता है तो वो रामलला तक जरूर जाता है, लेकिन वो रामलला नहीं गए.
ये चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सिर्फ राजनीती की जा रही है. साध्वी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. वो खटिया पर चर्चा करें या जमीन पर कोई फायदा नहीं है. उनको अब खटिया पर बैठकर चर्चा करना याद आया है. कांग्रेस को सिर्फ वोट की चिंता है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है.