आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > रिपोर्ट: KFC दे रहा ग्राहकों को धोखा, गोश्त नहीं होता है हलाल

रिपोर्ट: KFC दे रहा ग्राहकों को धोखा, गोश्त नहीं होता है हलाल

भोपाल: KFC जो कि हिंदुस्तान में मौजूद अपनी हर आउटलेट पे ये दावा करता फिरता है कि उसका परोसा गया गोश्त हलाल है असल में सिर्फ़ एक धोका है! भोपाल के एक पत्रकार अनाम इब्राहिम ने अपनी पड़ताल करते हुए ये पता लगाने की कोशिश की और जो नतीजे आये वो बिलकुल चौंकाने वाले थे! रिपोर्ट के मुताबिक़ KFC अपने ग्राहकों से ये तो कहता है कि उसका गोश्त हलाल है और बतौर सुबूत वो हलाल सर्टिफिकेट भी दिखाता है लेकिन ये सर्टिफिकेट असल में सही नहीं है!

रिपोर्ट में बताया गया कि ये सर्टिफिकेट वेंकी कंपनी के लिए जारी किया गया था जहां से KFC पहले गोश्त लिया करती थी लेकिन पिछले 3 साल से KFC और वेंकी का क़रार ख़त्म हो गया है, साथ ही ज़्यादा मालूमात करने पर ये पता लगा कि KFC अब अपना गोश्त मुंबई की गोदरेज से लेती है जो कि ग़ैर-हलाल गोश्त को सप्लाई करता है! इस सन्दर्भ में इब्राहिम ने एक रिपोर्ट भोपाल में पुलिस को लिखवाई गयी है!

Top