नई दिल्ली: जबसे रिलायंस जियो अपने सस्ते ऑफर लेकर मार्केट में उतर है, तबसे टेलिकॉम की दुनिया में हड़कंप मच गयी है। सभी टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को रुझाने के लिए अपना इन्टरनेट सस्ता कर रही है, लेकिन इसी बेच बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लाया है, जिसके उनको एक रूपया में एक जीबी इन्टरनेट मिलेगा।
रिलायंस को जवाब देने के लिए सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बीएसएनएल ग्राहकों के लिए छप्परफाड़ ऑफर लेकर आई है। दरअसल, बीएसएनएल ने Experience Unlimited BB 249 नाम से एक ब्रॉडबैंड प्लान लांच करने जा रही है जो कि 9 सितंबर को पेश किया जाएगा। इस प्लान के तहत यूजर्स धड़ल्ले से डाउनलोडिंग कर सकते हैं और वो भी 2 एमबीपीएस स्पीड पर। ग्राहकों को डाटा खत्म होने की चिंता करने की भी कोई जरुरत नहीं है। अगर ग्राहक पूरे महीने इस प्लान को यूज करते हैं तो वो महज 249 रुपये में 300 जीबी डाटा यूज कर सकते हैं !
इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स महज 1 रुपये/जीबी की दर से इंटरनेट यूज कर सकते हैं। बीएसएनएल के चेयरमैन (मैनेजिंग डायरेक्टर) अनुपम श्रीवास्तवा ने बताया कि बीएसएनएल कंपनी सबसे ज्यादा सस्ता डाटा प्लान दे रही है। ये प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है।
ऐसे में अगर कोई व्यक्ति नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेगा तो इसे काफी ज्यादा फायदा होगा। इसके लिए नए यूजर को बीएसएनएल कस्टमर सर्विस सेंटर जाना होगा या फिर 18003451500(टोल फ्री) नंबर पर कॉल करना होगा। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए यूजर www.bsnl.co.in पर भी जा सकते हैं।