आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > रिश्तो को शर्मशार करते हुए बाप-बेटी करना चाहते है आपस में शादी

रिश्तो को शर्मशार करते हुए बाप-बेटी करना चाहते है आपस में शादी

वाशिंगटन: किसी भी बाप के लिए उनकी बेटियां राजकुमारी और शहजादी होती हैं। अमेरिका में एक बाप और बेटी ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। यहां एक बाप-बेटी में प्यार तो है लेकिन उनके प्यार की परिभाषा बिल्कुल है। इन बाप-बेटी में पहले प्यार हुआ फिर दोनों में संबंध बनें और उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।

इस बेटी ने अपनी मां की सौतन बनने की ठान ली है। बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाले इन दोनों ने अपनी फैमिली प्लानिंग करने का फैसला लिया है।एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की एक महिला ने बताया जब वो अपने पिता से मिली तो वो 17 साल की थी दोनों कई सप्ताह तक एक-दूसरे से ऑनलाइन चैट किया। अपने पिता के बारे में एक मैगजीन में इस महिला ने बताया कि ‘पहली बार अपने पिता को देखना बहुत अजीब और कंफ्यूज कर देने वाला था, लेकिन वे बहुत अच्छे दिखते थे। इस लड़की ने पिता को बता दिया कि वह उसके पहले प्रेमी है। अब आज वह एक एंगेज्ड कपल है और खुद के बच्चों को इस दुनिया में लाने की योजना बना रहे हैं। उनके रिश्तेदार इस रिश्ते के बारे में जानते हैं और उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है।

Top