AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

रेप के आरोप में ‘आप’ विधायक ने किया सरेंडर

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक संदीप कुमार के साथ वीडियो में आपत्तिजनक अवस्था में दिखने वाली महिला ने संदीप कुमार के खिलाफ थाने में रेप का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के कुछ घंटे बाद संदीप कुमार ने रोहिणी डीएसपी ऑफिस में सरेंडर कर दिया है। मीडिया द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार पीड़िता महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि संदीप कुमार ने उसे राशन कार्ड बनवाने के लिए अपने पास बुलाया था।

अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि, ‘संदीप कुमार ने कहा कि राशन कार्ड के लिए पहले उसे मिलना पड़ेगा। जब मैं उनसे मिलने पहुंची तो उन्होंने कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया। कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला हुआ था जिसे पीकर मैं बेहोश हो गई।’ अब इस पुरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि यदि महिला के आरोप सही हैं तो संदीप कुमार को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। महिला का आरोप है कि यह सीडी संदीप कुमार के मंत्री बनने के बाद की है।