आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > लापरबाही की हद: सीआरपीएफ की परीक्षा प्रवेशपत्र में जारी हुआ प्रधानमंत्री के नाम का एडमिट कार्ड

लापरबाही की हद: सीआरपीएफ की परीक्षा प्रवेशपत्र में जारी हुआ प्रधानमंत्री के नाम का एडमिट कार्ड

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर लगा एडमिट कार्ड जारी करने का यह मामला केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल(सीआरपीएफ) की परीक्षा में सामने आया है।  सीआरपीएफ की ओर से जारी किये गये इस एडमिट कार्ड के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।

पता चला है कि शुरुआती स्‍क्रीनिंग में इस गड़बड़ी का किसी को पता नहीं चला। यह एडमिट कार्ड 15 जुलाई को उत्‍तर प्रदेश के रामपुर में सीआरपीएफ टेस्‍ट सेंटर पर हैड कांस्‍टेबल परीक्षा के लिए जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि, इस एडमिट कार्ड का नंबर 005615 है और इस पर पीएम का नाम और फोटो लगी है। इसे 2430026090 रोल नंबर के लिए जारी किया गया। इसमें पता अमृतसर के गांव समराई का है। आवेदन कर्ता का जन्‍मवर्ष 1992 लिखा है। मामले में जांच शुरू कर दी गर्इ है।

Top