AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

वायरल विडियो: जूही के म्यूजिक टीचर ने मोदी जी को एक गीत के रूप में दिया जन्मदिन का तोहफा

मुंबई: अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि उनके म्यूजिक टीचर और उनके बेटे ने शनिवार को 66 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उनके जन्मदिन पर एक खास गीत की रचना की है. जूही ने ट्वीट किया, “मेरे म्यूजिक टीचर और उनके बेटे ने मोदी के लिए एक खास गीत तैयार किया है. जन्मदिन का एक खास तोहफा.”

इस गीत को शुक्रवार को ऑनलाइन यूट्यूब पर जारी किया गया. इसका शीर्षक ‘हमारे मोदी जी बाय सुदीप भावदीप जयपुरवाले’ हैं. फिल्मकार मधुर भंडारकर और गायक शान के साथ-साथ फिल्म जगत की अन्य हस्तियों ने भी मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. भंडारकर ने ट्वीट किया, “मोदी जी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपको और भी ताकत मिले और आप राष्ट्र की सेवा जारी रखें.” शान ने ट्वीट किया, “जन्मदिन की शुभकामनाएं.. हम आपके साथ हैं मोदी जी.”