AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

वाह रे आशिक़ी: पड़ गयी कुछ ज़्यादा ही महँगी हो गयी चप्पलो से पिटाई

बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक युवक को अपनी आशिकी कुछ ज़्यादा ही महँगी पड़ गयी है. युवती को लिफ्ट देकर उसके साथ छेड़छाड़ करना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवती ने इस मजनू को सबक सिखाने की ठान ली और आशिक मिजाज युवक को जमकर सबक सिखाया. युवती के इस अवतार को देखकर युवक के भी होश उड़ गए और वह माफी मांगने लगा.

ये तस्वीर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की है. जहां अलकेश पवार नाम के युवक ने एक युवती को अपनी बाइक पर लिफ्ट दी थी. आरोप है कि लिफ्ट देने की आड़ में अलकेश ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. अलकेश की इस हरकत को देखकर युवती का गुस्सा फूट पड़ा. उसने पूरे गांव के सामने चौपाल पर अलकेश की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी.मामला मुलताई थाना क्षेत्र के एनस गांव का है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.