AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

विडियो: अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी आयी हिलेरी के समर्थन में, 15 मिनट की दिल को छू जाने वाली स्पीच भी दी

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा भी अब हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में आ गई हैं। 25 जुलाई को हुए ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वोकेशन’ में मिशेल ने इस बात का ऐलान किया।

मिशेल अबतक हिलेरी के समर्थन में नहीं थीं। दोनों के बीच 2008 में उस वक्त दरार आ गई थी जब ओबामा और हिलेरी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पाने के लिए एक दूसरे के सामने थे। केट एंडरसन ब्रोवेर की किताब ‘फर्स्ट वूमेन : द ग्रेस एंड पॉवर ऑफ अमेरिका मार्डन फर्स्ट लेडीज’ में दोनों के बीच जटिल संबंधों का जिक्र भी किया था। ऐसे में माना जा रहा था कि मिशेल उनका समर्थन कभी नहीं करेंगी।

मिशेल ने इस कार्यक्रम के मौके पर 15 मिनट की स्पीच दी। उनकी स्पीच इतनी भावुक थी कि वहां बैठे कई लोग रोने लगे थे। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे शख्स को बिल्कुल भी राष्ट्रपति नहीं बनाना चाहिए जिसके पास न्यूक्लियर पॉवर और मिलिट्री आ जाने से वह उनका गलत इस्तेमाल करने लगे। उनकी यह स्पीच सुनकर बराक ओबामा ने भी खुशी जताई थी। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘एक शानदार महिला द्वारा शानदार स्पीच।’