AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

विडियो: देखिये ‘एम.एस. धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ मूवी का शानदार ट्रेलर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी जब पहली बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने थे तो वह ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाल सचिन तेंदुलकर को देखते ही रह गए थे और उनसे मिलते हुए थोड़ा घबराए हुए भी थे। अपने जीवन पर बन रही फिल्म ‘एम.एस. धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ के ट्रेलर लांच के मौके पर गुरुवार को यहां धोनी ने यह खुलासा किया।

धौनी के जीवन पर आधारित फिल्म में उनका किरदार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है जिसके ट्रेलर लांच के मौके पर फिल्म के निर्मात अरुण पांडेय, फिल्म के निर्देशक नीरज पांडेय और फॉक्स स्टार स्टूडियो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह भी मौजूद थे।