AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

विडियो: देखिये दिल को छू जाने वाला हज का खूबसूरत नजारा

हज करने की तम्मन्ना हर मुसलमान के दिल में होती है. हर ईमान वाले का दिल करता है कि एक बार अल्लाह के घर का दीदार ज़रूर करें और अपनी हाजरी हुज़ूर के रोज़े पर दे. 360 डिग्री विडियो के ज़रिये आप को ऐसा महसूस होगा कि आप वहाँ मौजूद हैं और सारा घटनाक्रम आपकी आँखों के सामने हो रहा है.

360 डिग्री विडियो वर्चुअलाइजेशन की दुनिया में एक क्रांति ले कर आई है इस विडियो के ज़रिये आप को ऐसा एहसास करवाया जाता है जेसे आप वहाँ मौजूद हैं. और जब बात हज की हो तो हर मुस्लमान का दिल मचल जाता है इस विडियो के ज़रिये आप मक्का में होने का एहसास महसूस कर सकते हैं.