आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > विडियो: देखिये समुन्द्र के सुलतान हाजी अली की करामात

विडियो: देखिये समुन्द्र के सुलतान हाजी अली की करामात

मुम्बई: बाबा हाजी अली दरगाह, भारत के महाराष्ट्र प्रान्त की राजधानी मुम्बई में समुद्र के तट पर स्थित एक सूफी संत की दरगाह. यह दरगाह मुम्बई शहर के वरली तट के निकट स्थित एक छोटे से टापू पर बानी हैं.

इस दरगाह का निर्माण सय्यद पीर हाजी अली शाह बुखारी की स्मृति में सन 1431 में किया गया था. यह दरगाह मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष धार्मिक महत्व रखती है. साथ ही यह विश्व का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं. इस दरगाह की विशेष बात यह हैं कि बीच समुद्र में होने के बाद भी इस दरगाह में पानी नहीं समाता, धार्मिक स्कॉलर का मानना हैं कि यह बाबा हाजी अली की करामात या चमत्कार हैं कि समुन्द्र में बसी होने के बाद भी पानी दरगाह की सीढ़ियों पर भी नहीं आता.

Top