AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

विडियो: 3 साल की उम्र में बना हाफिज ए क़ुरान, गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा है नाम

अल्जीयर्स: क्या आपने कभी सुना या सोचा है कि कोई बच्चा तीन साल कि छोटी सी उम्र में भी क़ुरान को हिफ़्ज़ कर सकता है, वो भी सिर्फ सुन सुनकर. जी है ये कारनामा अल्जीरिया में एक 3 साल के छोटे से बच्चे ने कर दिखाया है.

तीन साल की उम्र में बच्चा ना सही से लिख सकता है और ना पढ़ सकता है भला इस उम्र में कोई किसी किताब को कैसे पूरी से याद कर सकता है लेकिन अल्जीरिया के एक तीन साल से भी कम उम्र अब्दुल रहमान ने ये कारनामा कर दिया है. ताज्जुब करने वाली बात कि वो भी बच्चे ने सुन सुन के पुरे क़ुरआन का याद किया है अब्दुल रेहमान ने क़ुरआन को इतनी कम उम्र में हिफ़्ज़ करके पूरी दुनिया में एक रिकार्ड बनाया है. बच्चे का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा है.