आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास

विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास

नई दिल्ली: टेस्ट मैचों में लगातार जीत कर रही भारतीय टीम एक बार फिर शिखर पर है। टीम इंडिया पुराने ढर्रे पर वापस आते हुए विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट रैंकिंग में वापसी करते हुए पुनः पहले नंबर पर आ गयी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम ने तीसरा टेस्ट 237 रन से जीता था। अब टीम इंडिया की नजरें कल से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया करने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका के हाथों 0-3 से टेस्ट सीरीज गवानी पड़ी है। जिसका सीधा फायदा भारतीय टीम को मिला है और टीम इडिया टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के साथ 2-2 से टेस्ट सीरीज बराबर करने के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जबकि श्रीलंका के हाथों शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे पायदान पर खिसक गई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अगले मैच के लिए नयी स्ट्रेटेजी तैयार की, जिसके अनुसार पांचवें नंबर पर रोहित शर्मा उतरेंगे और वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे।

Top