AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

विराट ने ट्विटर पर शेयर किया सबको हैरान कर देने वाला 10 साल पहले का फोटो

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को ट्विटर पर एक ऐसी स्पेशल फोटो शेयर की है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। यह फोटोग्राफ विराट के बचपन की हैं उस टाइम वह जूनियर स्तर पर खेलते थे।

इस तस्वीर में उनके साथ राहुल द्रविड़ भी नजर आ रहे हैं, जो उस टाइम टीम के अहम मेंबर थे। विराट कोहली की यह फोटो तकरीबन 10 साल पुरानी है। वही इस फोटो में एक दूसरी फोटो भी ऐड है जिसमे की राहुल द्रविड़ विराट का इंटरव्यू लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। 10 साल पुराने इस फोटोग्राफ के साथ विराट ने अपनी क्रिकेट जर्नी को तो हाइलाइट किया ही, बल्कि यह भी दिखाया कि वह कितने खुशकिस्मत हैं।

पहली तस्वीर विराट के बचपन की है, जिसमें 17 साल के कोहली और उनके अन्य साथी युवा क्रिकेटर द्रविड़ के साथ पोज दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह 2014-15 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान राहुल द्रविड़ को ही इंटरव्यू दे रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद राहुल द्रविड़ भी अपनी प्रतिक्रया देने से नहीं रोक पाए उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘क्या तुम सिर्फ नज़रें मिलाना चाह रहे थे या कहना चाह रहे थे कि मैं वह सब हासिल करूंगा जो तुमने हासिल किया लेकिन उससे भी बेहतर ढंग से। द्रविड़ ने आगे लिखा कि विराट तुम शानदार हो, ऐसे ही आगे बढ़ो। राहुल द्रविड़ के रिप्लाई के बाद यह तस्वीर सोशल साइट पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है।