पाकिस्तान: पाकिस्तान में रमज़ान के मौके पर बने एक एड ने धूम मचा रखी है. इस एड ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. ये एड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस एड को यूट्यूब और फेसबुक पर 10 जून को पोस्ट किया गया था और तब से इसे फेसबुक पर और यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है. दिल को छू जाने वाले इस एड का नाम ‘मदद एक इबादत’ है.
एड में एक छोटा बच्चा दिखाया गया है. ये बच्चा नए कपड़े पहनकर अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए घर से बाहर निकलता है. दोस्तों के साथ अठखेलियां करते इस बच्चे की नजर एक वृद्ध पर पड़ती है जो कि ठेले पर समोसे बेचता है. उसका ठेला एक गड्ढे में फंस जाता है. बुजुर्ग को डर है कि वो इफ्तार के समय बाज़ार नहीं पहुंच पाएगा. इसके बाद बच्चा बुजुर्ग के ठेले के पास जाता है और फिर जो होता है उसे आप खुद देख लीजिए.