लखनऊ: भारतीय रेलवे के इतिहास में ऐसा पहला बार हुआ, जब कोई ट्रेन 180 किमी की रफ्तार से भारतीय पटरियों पर दौड़ी। बुधवार को मथुरा और पलवल के बीच ट्रायल के 5वें दिन टैल्गो ने यह रफ़्तार पकड़कर गतिमान एक्सप्रेस को पछाड़ दिया, जोकि अभी तक देश की सबसे तेज रफ़्तार ट्रेन थी।
इस ट्रायल में टैल्गो ट्रेन मथुरा स्टेशन से रवाना हुई और पलवल स्टेशन पहुँची। टैल्गो ने 84 किमी का यह सफर मात्र 38 मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया। टैल्गो ट्रेन को इस तेज रफ़्तार से भारतीय डीजल इंजन डब्ल्यूडीसी-4 ने दौड़ाया। इसके साथ ही यह ट्रेन देश की सबसे तेज ट्रेन बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है।