आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > शराब के नशे में कार चलाते हुए जयपुर में विधायक के बेटे ने ली 3 लोगो की जान

शराब के नशे में कार चलाते हुए जयपुर में विधायक के बेटे ने ली 3 लोगो की जान

जयपुर: राजस्थान के जयपुर शहर में एक विधायक के बेटे ने बीएमडब्लू कार से तीन लोगों को कुचल डाला। जिससे उनकी मौत हो गई। मामला जयपुर शहर के निर्दलीय विधायक नंद किशोर महरिया से जुड़ा हुआ है।

बीती रात उनका बेटा सिद्धार्थ महरिया अपनी बीएमडब्लू कार से बाहर गया हुआ था। देर रात उसने तेज गति से कार चलाते हुए एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। मामला शुक्रवार रात दो बजे का है जब एक तेज़ रफ़्तार कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार 6 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये बीएमडब्लू कार सीकर से विधायक नंद किशोर महरिया की है और हादसे के समय उनका बेटा सिद्धार्थ कार को चला रहा था। हालांकि सिद्धार्थ ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा कि कार वो नहीं बल्कि उनका ड्राइवर चला रहा था।

तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मारी। इसके बाद वह सडक़ किनारे खड़ी पीसीआर से टकरा गई। तेज टक्कर से ऑटो कई फुट ऊपर उछल गया। इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पीसीआर वैन में मौजूद तीन पुलिसवाले भी घायल हो गए। सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, एक चैनल से बातचीत में विधायक के बेटे सिद्धार्थ ने कहा- हमें ठीक से नहीं दिखा। ऑटो की लाइट ऑफ थीं। ऑटो वाले की गलती से हादसा हुआ। साथ ही सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि इस हादसे से वो काफी दुखी है। वे मृतक के परिजनों को मदद भी देंगे।

Top