मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा हिंसा में शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी के घर जानकर उनके परिजनों से मुलाकात की। सीएम ने शहीद एसपी के परिजनों को मुआवजे के स्वरुप 50 लाख रुपये का चेक दिया।
वहीं मृतक मुकुल की पत्नी को सीएम ने नियुक्ति पत्र भी सौंपा साथ भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुकुल द्विवेदी की पत्नी को पुलिस विभाग में ओएसडी के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके बाद सीएम ने कहा कि मथुरा के जवाहर बाग में शहीद मुकुल द्विवेदी और संतोष यादव का स्मृति चिन्ह लगवाया जायेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि मथुरा के जवाहर बाग की घटना काफी दुखद है। विपक्षी पार्टियां मथुरा कांड पर राजनीति कर रही हैं। सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था है और प्रशासन अपना काम कर रही है। कैराना मुद्दे पर अखिलेश ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी लोगों को बरगला रही है। कैराना मामले में अगर बीजेपी के पास कोई सबूत है तो उसे पेश करे। बीजेपी के झूठे और बेनाम लोग सपा सरकार के विकास कार्यों से जनता का ध्यान हटाने के लिए राजनीति कर रहे हैं।
मथुरा में अतिक्रमणकारियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे एसपी और एसओ:
मथुरा में अतिक्रमणकारियों से हुई मुठभेड़ में एसपी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष यादव मारे गये थे।
मथुरा में कथित आन्दोलनकारी रामवृक्ष यादव ने जवाहर बाग में करीब 2 सालों से कब्ज़ा का रखा था।
कब्ज़ा हटवाने गए पुलिस बल पर हथियारों से लैस अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया।
हालाँकि, एसपी मुकुल की मौत लाठियों से पीट-पीटकर मारा गया था। वहीँ एसओ संतोष यादव को सर में गोली मारी गयी थी।