आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > शाहरुख़ ने माना आमिर और सलमान को अपने से बड़ा स्टार

शाहरुख़ ने माना आमिर और सलमान को अपने से बड़ा स्टार

मुंबई: शाहरुख ने मीडिया से भी बातचीत की, जब उनसे पूछा गया कि उनके कॉम्पिटीटर्स सलमान और आमिर ने रेस्लिंग पर फिल्में की हैं। सुल्तान रिली हो चुकी है और दंगल जल्द आने वाली है। क्या वो भी कोई रेस्लर वाला रोल करने के बारे में सोच रहे हैं।

तो शाहरुख ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा, दोनों खान्स रेस्लिंग संभाल सकते हैं। लेकिन मैं किसी एंगल से रेस्लर नहीं लगता। मैं केवल प्यार और रोमांस कर सकता हूं, मुझे रेस्लिंग नहीं आती। वहीं आमिर के बयान ‘शाहरुख और सलमान मुझसे बड़े स्टार हैं’ के बारे में पूछने पर शाहरुख ने कहा, हम तीनों में बड़ा प्यार है और हम तीनों एक दूसरे के बारे में ऐसा ही सोचते हैं। मुझे भी लगता है कि सलमान और आमिर मुझसे बड़े स्टार हैं। अगर आप सलमान से पूछेंगे तो उनकी भी यही राय होगी। यह एक दूसरे के लिए हमारा प्यार और रिस्पेक्ट है।

Top