आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > शिवपाल यादव को गिरफ्तार मुकदमा दर्ज करने समेत अन्य मांगों को लेकर भाजपा नेताओं ने निकाली रैली

शिवपाल यादव को गिरफ्तार मुकदमा दर्ज करने समेत अन्य मांगों को लेकर भाजपा नेताओं ने निकाली रैली

अलीगढ़: प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री शिवपाल यादव को गिरफ्तार कर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने समेत अन्य मांगों को लेकर भाजपा नेताओं ने महानगर में रैली निकाली और जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

मथुरा के जवाहरबाग कांड गरमाने लगा है। सोमवार को भाजपा महानगर एवं जिला इकाई द्वारा रैली एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया। महानगर इकाई के सदस्य बारहद्वारी स्थित कार्यालय से नारेबाजी करते हुए घंटा घर पहुंचे। वहां से जिला इकाई के सदस्य साथ हुए और प्रदर्शन करते हुए भाजपाई कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन कर अपनी मांगों से संबंधित राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। भाजपा नेता मथुरा कांड की सीबीआई जांच कराने, शहीद एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी एवं एसओ संतोष यादव के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा एवं परिजन को शहीदों के समकक्ष सरकारी नौकरी देने की मांग की।

प्रदर्शनकारी नेताओं में मेयर शकुंतला भारती, जिलाध्यक्ष नत्थी सिंह, विवेक सारस्वत, मानव महाजन, पूनम बजाज, मीना कुमारी, रामसखी कठेरिया, मनोज शर्मा, अतुल, संजय पंडित, शैलेंद्र गुप्ता, रीता राजपूत, कृष्णा गुप्ता, शल्यराज सिंह, यतेंद्र वाईके, अन्नू बीड़ी, प्रवेंद्र जैन, राजेश, सुरेश शर्मा, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. हरीबाबू गुप्ता, ओपी लाला, डॉ. अजय पचौरी, अविनाश, योगेश, ललितेश लोधी, रोहित केला, सुधा सिंह, गौरव वार्ष्णेय आदि थे। मथुरा कांड में शहीद एसपी सिटी व एसओ संतोष यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला गया। सेंटर पाइंट से शुरू होकर यह कैंडल मार्च शहर के विभिन्न स्थानों से निकला। इसमें मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान की सदस्या स्नेहा शर्मा, अनूप मिश्र, मानव महाजन, राकेश शर्म्रा, जितेंद्र भारद्वाज, शिवा ठाकुर, प्रदीप ठाकुर सहित काफी लोग मौजूद थे।

Top