AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

शीला दीक्षित बनी यूपी से कांग्रेस की सीएम पद की उम्मीदवार, कहा अच्छे नतीजे आएंगे

लखनऊ: कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी जर्नादन द्विवेदी ने इसका ऐलान किया.

इसके साथ पार्टी ने यूपी चुनाव में तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई पार्टी नेताओं के नाम का भी ऐलान कर दिया है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि शीला अनुभवी और मेहनती है. 15 दिल्ली दिल्ली में किए उनके काम को कोई नकार नहीं सकता. जिसमें कॉर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष प्रमोद तिवारी को बनाया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार 15 सालों तक शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रही थीं, वहीं दिल्ली चुनाव में हार के बाद पार्टी ने उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया.

सीएम पद की उम्मीदवार घोषित होने के बाद शीला ने कहा कि हर चुनाव एक चुनौती होता है. इन चुनावों में हमारे लिएए बेहतरीन परिणाम आएंगे. मैं चाहती हूं कि प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार करें. इसका फायदा हमें मिलेगा. मैं मानती हूं कि मुझे बहुत बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है.