AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

संघ परिवार की संस्थाओ द्वारा शिक्षा के नाम पर असम की युवा आदिवासी लड़कियों की मानव तस्करी किया जाना पीड़ादायी है: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी

दिसपुर: कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने हैरत जताते हुए सवाल किया कि क्या यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ का हिस्सा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ‘संघ परिवार से संबद्ध तीन संस्थाएं – यथा राष्ट्र सेविका समिति, विद्या भारती एवं सेवा भारती द्वारा बेहतर शिक्षा के नाम पर असम की युवा आदिवासी लड़कियों की मानव तस्करी किया जाना पीड़ादायी, भद्दा और कठोर सच्चाई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इन बच्चों को असम में वापस लाने के आदेश का संघ परिवार द्वारा परिचालित संस्था ने गुजरात एवं पंजाब की बीजेपी शासित सरकारों के सक्रिय सांठगांठ से उल्लंघन किया। इनमें असम बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा दिल्ली एवं पटियाला की चाइल्ड लाइन द्वारा दिए गए आदेश शामिल हैं। एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा कि विस्तृत जांच एवं दस्तावेजी साक्ष्यों से यह अकाट्य रूप से साबित हुआ है कि किस प्रकार संघ परिवार ने बाल अधिकारों के बारे में भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए असम की 31 युवा आदिवासी लड़कियों की पंजाब एवं गुजरात में तस्करी की तथा उनके विचारों में परिवर्तन किया।