AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सऊदी में नौकरी गवाने के बाद भूख से तड़प रहे है 10000 से ज़्यादा भारतीय, विदेश राज्य मंत्री होंगे सऊदी रवाना

नई दिल्ली: सऊदी अरब में नौकरी करने गए लोग बेरोजगार हो गए हैं। उनमें करीब 10000 से ज्यादा लोग भारतीय हैं। जो पैसे न होने की वजह से भूखे तड़प रहे हैं। सरकार ने भारतीय दूतावास को यहां फंसे भारतीयों की मदद करने को कहा है।

विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सऊदी अरब रवाना होने वाले हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब मौजूद 30 लाख भारतीयों से अपील की कि वे इस देश में मुसीबत में फंसे अपने भाई-बहनों की मदद करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय के रूप में सामूहिक इच्छा से ज्यादा शक्तिमान कुछ नहीं हो सकता।

विदेश मंत्री ने भारतीय दूतावास को निर्देश दिया गया है कि वह उनके लिए भोजन की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि वह हर घंटे इस मामले पर नजर रख रही हैं। सुषमा की यह प्रतिक्रिया उस समय आयी। जब शुरुआत में यह खबर आयी थी कि नौकरी गंवाने के बाद करीब 800 भारतीय कामगार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में पिछले तीन दिनों से कथित तौर पर भूख से तड़प रहे हैं।