आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > सबसे सुरक्षित देशो में माल्टा पहले स्थान पर साथ ही अमेरिका 116 वे स्थान पर

सबसे सुरक्षित देशो में माल्टा पहले स्थान पर साथ ही अमेरिका 116 वे स्थान पर

वेलेटा: जानकारी के अनुसार सबसे ज़्यादा सुरक्षित देशो में सऊदी अरब दुनिया में सबसे सुरक्षित देशो में से है. सुरक्षित देशो की श्रेणी में सऊदी अरब को तीसरे स्थान पर रखा गया है. एक सूचि के अनुसार माल्टा और कतर के बाद सऊदी अरब दुनिया का तीसरा सबसे सुरक्षित देश है.

आपको बतादे कि सयुक्त राष्ट्र अमेरिका को 116वें स्थान पर रखा गया है. इसी के साथ ही सबसे संकटपूर्ण देशो की सूचि में वानुअतु, टोंगा, फिलीपीन्स, ग्वाटेमाला और बांग्लादेश है. प्रबंधक पीटर म्युक का कहना है कि इस शोध के आधारिक संरचना और सरकार द्वारा नागरिको के लिए सुरक्षा प्रदान करने जैसे पहलुओ पर गौर किया गया है.

Top