नई दिल्लीः (बैठक) पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल पर एक विद्वान गुरु ने यह स्वीकार किया है कि अगर भारत सिंधु जल समझौते को रद करा तो यह वहां परमाणु बम गिरने से भी ज्यादा खतरनाक माना जा सकता है।
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और आम जन-जीवन में सिंधु जल समझौते की अहमियत को देखते हुए समझा जा सकता है कि उक्त विशेषज्ञ ने यह बात क्यों कही थी। समझौते से पाकिस्तान को जो पानी मिलता है वह 90 फीसद कृषि उत्पादन में अहम भूमिका निभाता है यंहा तक की पंजाब और सिंध का पूरा का पूरा इलाका पीने के लिए भी इसी पानी का इस्तेमाल करता है। सिंधु जल समझौते पर भारत के तरफ से की गई थोड़ी सी भी कार्रवाई पाकिस्तान को पड़ सकता है महेंगा।
पाकिस्तानी चैनल में बहस के दौरान विद्वान गुरुने ये माना है कि अगर भारत सिंधु जल समझौते को रद करता है तो यह वहां परमाणु बम गिराने से भी ज्यादा खतरनाक माना जा सकता है।
वर्ष 2008 में भारत ने जब बगलिहार बांध बनाने की शुरुआत की थी तब पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि उसके पंजाब प्रांत में गेहूं उत्पादन कम होने लगा है। भारत की किशनगंगा परियोजना के खिलाफ भी पाकिस्तान विश्व बैंक में मामला दायर कर चुका है। मंगलवार को विश्व बैंक के वाशिंगटन स्थित कार्यालय में इस पर सुनवाई भी होगी। पाकिस्तान ने यह आरोप लगाया है कि इस परियोजना से उसके बहुत बड़े हिस्से में सूखा आ सकता है।
सिंधु का पानी पड़ोसी देश को देने में भले ही भारत ने उदारता दिखाई हो लेकिन पाकिस्तान के अपने ही प्रांतों में इसके बंटवारे को लेकर हमेशा झगड़ा रहता है। हाल यह है कि सरकार और सेना में अहम भूमिका रखने वाला पाकिस्तान का पंजाब प्रांत सिंधु के सबसे ज्यादा पानी का इस्तेमाल करता है जबकि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत जैसे पिछड़े इलाकों को नाममात्र ही पानी मिलता है।
सिंधु समझौते पर पीएम ने की बैठक, कहा साथ नहीं बह सकते खून और पानी