AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सर्वे: प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के बाद भी 52 पर्सेंट लोगों ने बताया अपने शहर को स्वच्छ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान शुरू किए जाने के 600 दिनों बाद तक एक सर्वे के अनुसार देश के 52 % लोगो ने अपने शहर को स्वच्छ बताया है। जानकारी के अनुसर यह सर्वे देश भर के 40,000 लोगों के साथ की गई बातचीत के बाद पेश किया गया है। इस सर्वे को कराने वाले ऑन लाइन पोर्टल ने कहा कि 600 दिनों में स्वच्छ भारत अभियान आगे बड़ा है, लेकिन लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता, नगरपालिकाओं की प्रतिबद्धता और प्रभाविता एक गंभीर एक चुनौती बनी हुई है।गौर हो कि प्रधानमंत्री की पहल के एक साल बाद अपने शहर को स्वच्छ बताने वाले 21 % लोग थे।

जानकारी के अनुसार 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों की उपलब्धता बढ़ी है, जबकि केवल 12 लोगों ने ऐसा माना कि अभियान शुरू होने के एक साल बाद सुधार हुआ था। सर्वे के अनुसार 50 % लोगों ने नागरिकों में जागरूकता, स्वच्छता में सुधार जैसे मुद्दों को प्रमुख कारण बताया है। लेकिन 40 % लोगों का मानना है कि अधिक स्वच्छता के लिए नगरपालिकाओं की पहल बेहद जरूरी है। सर्वे करने वाले पोर्टल ने यह दावा किया है कि देश भर उससे एक लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं।