भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सारा बॉलीवुड भारतीय सेना के इस मुँह तोड़ जवाब की जमकर तारीफ़ कर रहा है। शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना की जमकर तारीफ की। इन दिग्गज सितारों के बाद बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर अपना रेस्पोंसे दिया है। सलमान ने सर्जिकल स्ट्राइक हमले के बाद कहा, ‘वे आतंकी थे ना, ये बिल्कुल सटीक एक्शन था’। सलमान ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि आतंवाद के मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है और कोई भी आतंकवादी गतिविधी भारत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के मुद्दे पर सलमान खान ने कहा, ‘वे कलाकार हैं आतंकी नहीं. सरकार उन्हें परमीशन और वीजा देती है. वे आतंकी थे, ये कलाकार हैं. वर्क परमिट हमारी सरकार देती है उन्हें.’ (इस बात पर दो हिस्सो में बटा बॉलीवुड।)
पाक कलाकारों के समर्थन में सलमान के बयान के बाद राज ठाकरे की पार्टी MNS ने फिर पाक कलाकारों को धमकी दी है। एमएनएस ने कहा, ‘अगर पाक कलाकार यहां काम करते दिखे तो पीट देंगे।’ एमएनएस प्रवक्ता अमेय खोपकर ने कहा है कि पाक कलाकार यहां वर्क वीजा पर नहीं बल्कि टूरिस्ट वीजा पर आते हैं, कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
आपको बता दें कि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने सर्जिकल स्ट्राइक से पहले भी पाक कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी दी थी और कहा था कि ऐसा नहीं किया तो घर में घुसकर मारेंगे। गौरतलब है कि करन जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में पाक कलाकर फवाद खान हैं. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस में महिरा खान अभिनय कर रही हैं. दोनों ही वापस पाक लौट चुके हैं।
वहीं सलमान खान के बयान पर फिल्म जगत से मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को वापस जाने के लिए कहना ठीक नहीं. जबकि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि ये फैसला सरकार का काम है।
इससे पहले सैफ अली खान और करण जौहर भी पाकिस्तानी कलाकारों का बॉलीवुड में काम करने को पर समर्थन कर चुके हैं। जबकि इंडियन मोशन पिचर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने पाक कलाकारों के साथ काम करने से मना किया है।
नामचीन सेलेब्रिटी सुहेल सेठ सलमान खान के खिलाफ हैं उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि अगर पाकिस्तानी कलाकार वीजा पर आते हैं तो उनके कुछ आतंकवादी भी वीजा लेकर भारत आते हैं. वीजा के आधार पर उनके बेशर्म व्यव्हार की माफी नहीं मिल सकती है. आगे जानें, सर्जिकल स्ट्राइक पर बॉलीवुड सितारों ने क्या-क्या कहा है?
बॉलीवुड के शाहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने बुलंद अंदाज में सेना को अपना सलाम भेजा है. बिग बी ने चेतावनी के लहजे में कहा कि भारतियों जवानों से छेड़खानी मत करो.
वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा है, ‘आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के इस कदम के लिए धन्यवाद. हम सभी को भारतीय सेना की सुरक्षा और उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.’ शाहरुख ने तिरंगे के साथ भारतीय सेना का यह फोटो भी ट्वीट किया है. फोर्स 2 में काम कर रहे जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आगे जानें, सोनाक्षी-जॉन, सनी देओल, अनुपम खेर समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने क्या कहा है?
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है, ‘आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय सेना पर गर्व है. सरकार के इस साहसिक कदम से खुश हूं.’ इससे पहले उरी अटैक पर अक्षय कुमार हमले की निंदा करते हुए कहा था कि बस अब बहुत हो गया. अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जांबाजों के लिए सच्चे दिल से प्रार्थना… आतंकवाद को रोकने की जरूरत है. बस हो गया!!! बहुत हो गया!!! जय हिंद.
अजय देवेगन ने खुद फिल्मों में फौजी का किरदार निभाया है और भगत सिंह जैसी फिल्मों से देशभक्ति का जोश भर चुके हैं. अजय देवगन ने सर्जिकल स्ट्राइक के इस शानदार कारनामे पर सैनिकों को सलाम करते हुए यह लिखा है कि सैनिकों ने बता दिया कि हर जान की कीमती है.
बार्डर जैसी ऐतिहासिक फिल्म में एक शहीद फौजी की किरदार निभाने वाले सुनिल शेट्टी ने सेना की वीरता के शान में अपना दमदार डायलॉग ट्वीट किया है-‘ये धरती मेरी मां है साब जी’. तिरंगे झंडे की तस्वीर चस्पा कर सुनिल दत्त ने अपने अंदाज में सलामी दी है.
सुपर मॉडल और अभिनेता अर्जुन रामपाल ने आतंक को उसी की जुबान में जवाब देने पर फख्र का इजहार किया है. अर्जुन ने आतंक के खिलाफ एक होने की अपील भी की है.
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतीय सेना को सलाम, आंतकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए सेना ने जो किया है उसके लिए सेना को सलाम. #SurgicalStrikes #IndianArmy’
सुर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा, ‘नमस्कार, मुझे गर्व है हमारे वीर जवानों पर, हमारे प्रधानमंत्री जी और रक्षा मंत्री जी पर. जय हिंद वंदे मातरम.’
बॉलीवुड के नामी अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत माता की जय.’ दिग्गज गायिका आशा भोसले ने भी भारतीय सेना के साहसिक कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें ट्वीट कर लिखा, ‘जय हिंद.’
दिग्गज गायिका आशो भोसले ने ट्वीट कर लिखा, ‘जय हिंद.’ आगे जानें, किसने क्या कहा है?
फोर्स 2 अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक के लिए धन्यवाद. यह समय की जरूरत है और हम इसे पूरा होते देख कर बहुत खुश हैं.’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी आने वाली फिल्म फोर्स 2 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जॉन अब्राहम ने कहा, ‘हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. हमें इसे पहले करना था. मैं मानता हूं कि आतंकवाद को जवाब देने का यह सही समय है. देश के तौर पर हम सहिष्णु हैं. लेकिन मैं सोचता हूं कि यह सही समय है जब हम दिखा दें कि भारत क्या कर सकता है.’