AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सलाम: विकलांग पर्वतारोही अरुणिमा सिंह को फिक्की के महिला संगठन ने किया सम्मानित

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली विकलांग महिला पर्वतारोही अरूणिमा सिन्हा को फिक्की के महिला संगठन (एफएलओ) ने मंगलवार को सम्मानित किया। एफएलओ की अध्यक्ष विनिता बिमभेट ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि अरूणिमा दृढ़ इच्छाशक्ति का दूसरा नाम हैं, जिन्होंने अपनी मंजिलें खुद तय कीं और सफलता की बुलंदियां छूईं। उन्होंने साबित किया कि मानव के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

बिमभेट ने आगे कहा कि उनकी अप्रतिम उपलब्धि को सम्मानित करते हुए एफएलओ गर्व का अनुभव करता है। वह एक निडर महिला हैं और प्रेरणा लेने के लिए आदर्श बन चुकी हैं। वह जीवन-मौत के सफर की विजेता हैं। एफएलओ उन्हें सलाम करता है और उनकी उपलब्धियों पर गौरवान्वित है। उन्होंने बताया कि अरूणिमा विकलांग खिलाड़ियों के लिए एक अकादमी ‘शहीद चंद्रशेखर आजाद विकलांग खेल अकादमी’ शुरू करने जा रही हैं तथा उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक ‘कृत्रिम अंगदान केंद्र’ की स्थापना करने वाली हैं। उनकी आत्मकथा ‘बोर्न अगेन ऑन माउंटेन’ विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित हुई है, जिसके अंग्रेजी संस्करण का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।